

रिपोर्ट :- फय्याज (जिला संवाददाता बस्ती)
बस्ती जनपद वाल्टरगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 142/24 धारा 457, 380 भा0द0सं0 से संबंधित वांछित अभियुक्तों आज दिनांक 30.06.2024 को रघुनाथपुर की तरफ से वाल्टरगंज की तरफ जाने वाले रास्ते पर पुल के पास से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार कर उनके पास से दो अदद मोबाइल फोन व एक झोले में 07 अदद साड़ियों को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम
- आनन्द उर्फ भोलू पुत्र जोखन निवासी रघुनाथपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 20 वर्ष ।
- रामधीरज पुत्र झिन्नू निवासी रघुनाथपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 30 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण
- दो अदद मोबाइल फोन।
- एक झोले में 07 अदद साड़ियाँ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- चौकी प्रभारी गनेशपुर उ0नि0 विवेकानन्द तिवारी थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।
- हे0का0 अनिल कुमार यादव थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।
- हे0का0 हरेन्द्र धर दूबे थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।
- का0 पृथ्वीराज चौहान चौकी गनेशपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।