

रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
संतकबीरनगर जनपद में लोकसभा चुनाव के प्रचार अंतिम चरण के तहत आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित जूनियर हाईस्कूल के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। गृहमंत्री शाह ने कहा कि पहले पांच चरणों के चुनाव में बीजेपी 310 के पार हो चुकी है, वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया को सिर्फ 40 सीटें ही मिलती दिखाई दे रही है। संतकबीरनगर जिले की विविधताओं और उसके महत्व तथा इतिहास पर प्रकाश डालते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा कि यह धरती संत कबीर की धरती है, यहां बाबा तामेश्वरनाथ धाम और माता समय मां का प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर है। संतकबीरनगर जिले की पहचान पीतल के बर्तन के लिए होती है, इसलिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पीतल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए इसे वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना में शामिल किया है।