

रिपोर्ट :- फय्याज (जिला संवाददाता बस्ती)
बस्ती जनपद में सहकार भारती जनपद बस्ती की बैठक विकास खंड साऊघाट में संपन्न हुआ, इस दौरान जिला अध्यक्ष ओमकार चौधरी ने बताया कि आज के परिवेश में लोगों में एकला चलो की परंपरा विकसित हो रही है जो लोगों के मानसिक निराशा के साथ साथ आर्थिक निराशा का भी कारण बन रही है, जो व्यक्ति योजनाबद्ध तरीके से एक समूह के साथ एकजुट और एकमत होकर कार्य करते हैं वो खुश भी रहते हैं और सफल भी, और इस सफलता को पाने का सबसे बेहतरीन तरीका है साथ मिलकर चलना और साथ मिलकर कार्य करना और सहकारिता यही सिखाती है, हर वह कार्य जो सहकार से होता है कम मेहनत और कम लागत और कम समय में बेहतर परिणाम देता है, अतेव हमें मिल जुलकर कार्य करना चाहिए ।
संगठन द्वारा श्रम सहकारी समिति और उद्यान समितियों के गठन की प्रक्रिया चलाई जा रही है और संगठन का उद्देश्य है इससे आम मजदूर और किसानों को बेहतर लाभ देते हुए उनकी आय बढ़ाई जाए और हमें यह जरूरत है की हम कृषकों से संवाद कर उनकी कृषि से कम लागत और मेहनत में आय बढ़ाने और उनको एक बेहतर बाजार उपलब्ध कराने हेतु इन समितियों के उद्देश्य से अवगत कराते हुए समिति के गठन को गति प्रदान करें ।
मौजूद मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख साऊघाट अभिषेक कुमार ने सहकार से समृद्धि के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से रूबरू कराते हुए बताया कि जिस प्रकार गावों में आज महिलाओं द्वारा स्वयं सहायता समूह बनाकर कम मेहनत, कम समय में लाभ अर्जित किया जा रहा है उसी प्रकार से कृषकों के बीच यह सामंजस्य हो जाए तो उनको भी इसका बहुत ही अच्छा लाभ मिलेगा ।
मौजूद जिला संगठन प्रमुख शिवप्रसाद चौधरी ने कहा की सही कहावत है संगठन में शक्ति है और हम इस शक्ति का अनुभव तब कर पाएंगे जब हम स्वयं इस संगठन के सदस्य बनेंगे और संगठन को अपना परिवार समझते हुए अपने दायित्व के प्रति सजगता पूर्वक कार्य करेंगे ।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संजय चौरसिया ने करते हुए इन समितियों के गठन हेतु प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी भी सुनिश्चित की ।
इस दौरान जिला महिला प्रमुख श्रीमती सरिता गौड़, जिला उपाध्यक्ष सहकार भारती अरविंद चौधरी, अनिल चौधरी, जिला मंत्री अशोक कुमार, मत्स्य प्रकोष्ठ प्रमुख जितेंद्र साहनी, क्रेडिट प्रकोष्ठ प्रमुख विराट भट्ट, एफपीओ प्रमुख शिव सरन चौरसिया, एसएचजी प्रकोष्ठ दिवाकर चौधरी, जिला कार्यसमिति सदस्य शिवम राज, ग्राम प्रधान वेलभरिया विश्वनाथ, ग्राम प्रधान पडिया प्रमोद कुमार, मनीष चौधरी, अमित सिंह, संगीता देवी , अनिल कुमार, उमेश कुमार, मोहन, अभिषेक राजभर आदि लोग मौजूद रहें ।