

रिपोर्ट :- फय्याज (जिला संवाददाता बस्ती)
बस्ती जनपद में थाना सोनहा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत से दिनांक-11.03.2024 को चोरी गये मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना सोनहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 46/2024 धारा 379, 411 IPC से सम्बंधित अभियुक्त 1- राकेश गौतम पुत्र विफई को मुखबिर खास की सूचना पर 24 घंटे के अंदर दिनांक 12.03.2024 को समय करीब 09:25 बजे उकड़ा शंकरपुर रोड के जमोहना पुलिया के पास से चोरी गए मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- राकेश गौतम पुत्र विफई निवासी ग्राम जमोहना थाना सोनहा जनपद बस्ती उम्र 21 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
1-चोरी गई मोटर साइकिल |
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक सोनहा उपेन्द्र मिश्रा जनपद बस्ती |
2- उ0नि0 तारकेश्वर यादव थाना सोनहा जनपद बस्ती ।
3- हे0का0 रमाकांत यादव, हे0का0 यशवंत सिंह थाना सोनहा जनपद बस्ती ।