

संतकबीरनगर।
विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के दर्जनों गांवों को थाना मुख्यालय से जोड़ने वाला दुधारा से गंगैचा संपर्क मार्ग विभागीय जिम्मेदारों की उदासीनता और लापरवाही के कारण बदहाली का दंश झेल रहा है। गिट्टियां उखड़ने से बन आए गड्ढे राहगीरों सहित क्षेत्रीय ग्रामीणों की परेशानी का कारण बने हुए हैं। जानकारी व मांग के बाद भी संबंधित जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं।
बीएमसीटी बस्ती-मेंहदावल मार्ग से दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला दुधारा से गंगैचा संपर्क मार्ग जिम्मेदारों की उदासीनता और लापरवाही के कारण गड्ढों में तब्दील हो गया है। दुधारा गांव में सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि सवारी छोड़िए पैदल चलना भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। सड़क पर पसरा हुआ पानी तथा खस्ताहाल सड़क राहगीरों सहित क्षेत्रीय ग्रामीणों की परेशानी का सबब बना हुआ है। मरम्मत और देखरेख के अभाव में यह सड़क बदतर हालत में है। शासन की गड्ढा मुक्त योजना भी इस सड़क का कोई भला नहीं कर सकी। जिससे शासन की मंशा पर जिम्मेदारों की अनदेखी से ग्रहण लगता दिख रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीण परवेज अख्तर, मौलाना उबैदुर्रहमान मोजाहिरी, अब्दुल खालिद, बदरे आलम, तौफीक अहमद, रईस अहमद, अकबर हुसेन, मुश्ताक अहमद, मुहम्मद हुसैन ने शासन प्रशासन से उत्पन्न समस्या के समाधान की मांग किए हैं।