

रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर
संतकबीरनगर। रविवार को शाइन कोचिंग क्लासेज की ओर से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें करीब दर्जन भर विद्यालय से आए 250 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में प्रतिभाग किया। शाइन कोचिंग क्लासेज के संचालक जगन्नाथ यादव सहसंचालक जितेंद्र पाल सिंह एवं नवीन चौधरी ने बताया कि विद्यार्थियों के अंदर की छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन पिछले साल की भांति इस साल भी किया गया। इससे विद्यार्थी खुद को पहचाने और समाज में बेहतर ढंग से खुद को साबित कर सके। इस प्रतियोगिता का आयोजन नन्दौर स्थित शाइन कोचिंग क्लासेज में किया गया। प्रतियोगिता का निरीक्षण जितेंद्र पाल, नवीन चौधरी, जगन्नाथ यादव ने किया। जगन्नाथ यादव ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम एक हफ्ते के बाद घोषित कर दिया जाएगा । 15 मार्च के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें टॉप 5 को नि:शुल्क कोचिंग पढ़ाया जाएगा, और टॉप 20 को सम्मानित किया जाएगा। दिव्यांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर गरीब बच्चों को निशुल्क कोचिंग भी पढ़ाया जाएगा