
रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर
संतकबीरनगर
एएच एग्री. इंटर कालेज उजियार दुधारा के लिपिक सबीह अहमद की माता के निधन पर प्रबंधक कमर आलम, प्रधानाचार्य मुनीर आलम खां, हाजी उबैदुर्रहमान खां, डा. संजय द्विवेदी, मुहम्मद इश्तियाक अंसारी, फसीहुद्दीन, कमरे आलम सिद्दीकी, अब्दुस्सलाम, मुहम्मद शाहिद, ओबैदुल्लाह, जुबेर अहमद, मुहम्मद परवेज अख्तर, जुनेद अहमद, ओजैर अहमद, नसीम अहमद, रफी अहमद अंसारी, असादुल्लाह आदि ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।