

रिपोर्ट :- फय्याज (जिला संवाददाता बस्ती)
बस्ती जनपद में आज दिनांक
08.03.2024 को शुक्रवार जुम्मे की नमाज के अवसर पर चौकी विक्रमजोत स्थित मस्जिद का पुलिस अधीक्षक बस्ती महोदय द्वारा शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष छावनी, प्रभारी चौकी विक्रमजोत व अन्य सुरक्षा शान्ति ड्यूटी में लगे अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।