

रिपोर्ट :- अनिल कुमार श्रीवास्तव (जिला संवाददाता बस्ती)
बस्ती जनपद के नगर पंचायत नगर बाजार के बहादुरपुर ब्लॉक अंतर्गत नगर पंचायत नगर बाजार श्री राज कोट चौराहे के पास नगर पंचायत नगर बाजार द्वारा 10 बेड पुरुष,5 वेड महिला को रात रुकने के लिए आज दिनांक 26 दिसंबर को फीता काट कर रेन वसेरा का उद्यघाटन पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुरपुर व नगर पंचायत नगर बाजार के अध्यक्षा महोदय के पति राना दिनेश प्रताप सिंह ने किया।रैन् वसेरा का उद्यघाटन करते हुए राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा यह एक पुनीत कार्य है इस कड़ी ठंडक मे कोई भी पथिक यदि रात मे अपने घर तक पहुंचने अक्षम है वह ब्यक्ति यहां आकर आराम से रात गुजारने के बाद सुबह अपने गंतब्य को जा सकता है रात्रि मे भटकने की जरूरत नही है।उसे यहां ब्रश मंजन,नहाने,शौचालय की सारी बवस्था है।इस अवसर पर रंजीत सिंह,मम्मू सिंह,गुड्डू डूबे,राम भजन दुबे, अरविन्द,शाशांक दुबे, अनिल श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे।