

रिपोर्ट :-अनिल कुमार श्रीवास्तव
बस्ती जनपद मे नगर बाजार बस्ती,अनिल कुमार श्रीवास्तव। दिवाली के त्योहार पर लोगो ने नगर बाजार मे लोगो ने जमकर मिठाईया खरीदे और लोगो ने एक दूसरे को मिष्ठान देकर दिवाली की शुभकामनाये दिए।वही कुमारी समीक्षखा श्रीवास्तव व अन्य लोगो ने अपने अपने घरों पर सुंदर आर्ट वाले रंगोलिया बनाकर लक्ष्मी गणेश का पूजन कर लोगो ने खुशिया मनाई।सुरक्षा के दृष्टि से नगर बाजार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार अपने अधीनस्त कर्मचारियों को जगह जगह तैनाती कर लोगो को कही किसी प्रकार का कोई त्योहार मे कष्ट न हो।यातायात को सही तरीके से संचालन हो इसके लिए राजा मूर्ति के पास सब इंस्पेक्टर मैनेजर यादव अपने हमराहियो के साथ मौजूद थे।