
संतकबीरनगर
गोरखपुर ने जीता 21वीं अन्तर्जनपदीय जोनल पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल
21वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता गोरखपुर जोन गोरखपुर का फाइनल मैच आज दिनांक 01.11.2019 को जनपद संतकबीरनगर व गोरखपुर की टीमों के बीच मे खेला गया जिसमे सन्तकबीरनगर की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा निर्धारित 20 ओवर में 07 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाये । सन्तकबीरनगर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आबदीन अंसारी ने सर्वाधिक 23 रन बनाये । गोरखपुर की ओर से गेंदबाज अनुपम व रंजीत ने 02-02 विकेट लिए । समय में देरी होने के कारण गोरखपुर को संशोधित लक्ष्य 10 ओवर में 65 रन दिया गया जिसे गोरखपुर की टीम ने 6.5 ओवर मे 04 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया । संतकबीरनगर । इस प्रकार वर्ष 2019 पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गोरखपुर ने 06 विकेट से जीत लिया ।
मैन आफ द मैच- अनुपम यादव गोरखपुर ।
मैन आफ द सीरीज- विशाल सिंह सन्तकबीरनगर ।