
संतकबीरनगर
21वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मे गोरखपुर व संकतबीरनगर

21वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता गोरखपुर जोन गोरखपुर का पहला सेमीफाइनल मैच आज दिनांक 31.2019 को जनपद संतकबीरनगर व देवरिया के बीच मे खेला गया जिसमे देवरिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा 14 ओवर और 05 गेंद मे 94 रन बनाकर आल आउट हो गयी, देवरिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रंजीत ने सर्वाधिक 24 रन बनाये । संकतबीरनगर की ओर से गेंदबाज अभिषेक द्विवेदी ने 05 विकेट लिए । जवाब मे उतरी संतकबीरनगर की टीम 13 ओवर और 01 गेंद मे लक्ष्य को हासिल कर लिया । संतकबीरनगर की ओर से विशाल ने 55 रनों की पारी खेली । इस प्रकार संतकबीरनगर ने इस मैच को 08 विकेट से जीत लिया ।
मैन आफ द मैच- अभिषेक द्विवेदी संतकबीरनगर ।
इसी प्रकार प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच जनपद गोरखपुर व बस्ती के बीच खेला गया । जिसमे बस्ती ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर मे 05 विकेट पर 83 रन ही बना सकी, बस्ती की ओर से शिवधनी ने सर्वाधिक 19 रन बनाये । गोरखपुर के गेंदबाज रंजीत ने 02 विकेट लिए । जवाब मे लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर की टीम 11 ओवर और 01 गेंद मे 06 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया । गोरखपुर की ओर से सुमित ने सर्वाधिक 30 रन बनाये । बस्ती के गेंदबाज सुबोध ने 03 विकेट लिए ।
मैन आफ द मैच- रंजीत गोरखपुर ।