

कानपुर, उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफ़ाई कमॆचारी संघ के बृजेश सुवाडोर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आज विकास भवन सभागार में ग्रामीण सफ़ाई कमॆचारीयों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा काडॆ माननीय सुधीर कुमार (IAS) मुख्य विकास अधिकारी व कमल किशोर जी जिला पंचायत राज अधिकारी व माननीय राजा भरत अवस्थी जिला अध्यक्ष राज्य संयुक्त परिषद् उ०प्र० व विकास अस्थाना पीआरओ मुख्य विकास अधिकारी के द्धारा 125 ग्रामीण सफ़ाई कमॆचारीयों व उनके परिवार जनों को कैशलेस काडॆ वितरण किये गये ।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के ज़िला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया।अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार चिकित्सा कार्ड बनवाकर कर्मचारियों को बहुत बड़ी राहत दी है,पुरानी पेन्शन भी बहाल कर एनपीएस समाप्त करने की माँग भी की।मुख्य रुप से उपस्थित पदाधिकारियों में परिषद के कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अवस्थी ,राजेश शुक्ला , त्रिभुवन ,मनोज,निमॅल, विनोद सिंह, राजू टेकला, राम नारायण , फूल सिंह, रवि कुमार , विनोद कुशवाहा ,बबलू वमाॆ, स्वतंत्र , राकेश सागर, हरमोहन यादव, विजय बाघमार, कमल बाल्मीकि , नवल किशोर, धमेद्र, जोगेन्द्र भारती, जयकरन, ज्ञानप्रकाश, ज्योति भारती, राधा बाल्मीकि , रीना, राजिया, रेखा साहू, मालती, बृजेश यादव ,प्रदीप यादव, आदि लोग उपस्थित रहें।