
बस्ती / बनकटी
रिपोर्ट : वकील अहमद सिद्दीकी
लालगंज थाना क्षेत्र के खोरिया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्ष मे कहा-सुनी को लेकर आमने सामने हुए। वादी शेषनाथ पुत्र राम गोपाल ने थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर बताया कि बाता, कहनी, गाली -गलौज देते हुए विपक्षी झिनकू पुत्र हरिश्चंद्र व उनके तीन साथी अज्ञात वादी के चाचा विजेन्द्र कुमार पुत्र रामसूरत पर टूट पड़े लाठी ड़ण्डा लात घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। मामला सोमवार को ग्यारह बजे का है।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। एक तरफ से तहरीर मिली है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।