
काली वैगनआर गाड़ी में चोरी का माल लादते सीसीटीवी में कैद हुए शातिर चोर
– काली कार के वैगनआर हर जगह रही शामिल
– चोरी के लिए काफी प्रशिक्षित दिखाई दे रहे थे चोर
संतकबीरनगर

खलीलाबाद कस्बे मे हुई चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मुखलिसपुर रोड पर हुई इस चोरी की घटना में एक काली गाड़ी में माल लादते हुए चोरों के गिरोह के चार सदस्यों को देखा गया है। इस काली गाड़ी के वैगनआर होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
मुखलिसपुर रोड पर चोरों ने जहां चोरी की घटना को अंजाम दिया वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। इस सीसीटीवी में एक काली कार रात 1 बजे आती है। उसमें से चार लोग उतरते हैं और सुग्रीव ट्रेडर्स की पिकप का रस्सा काटकर पहले उसमें मौजूद अन्य तेल, रिफाइन आदि के गत्ते उतारते हैं और अपनी गाड़ी में रखकर गायब हो जाते हैं। इसके बाद फिर यही काली गाड़ी 2 बजे के करीब आती है। गाड़ी में से फिर चार लोग उतरते हैं और पिकप से चीनी के बोरे निकालकर गाड़ी में लादते हैं। जब गाड़ी पूरी तरह से भर जाती है तो पीछे का एक आदमी भी आगे की सीट पर जाकर बैठ जाता है। इसके बाद गाड़ी वहां से चली जाती है। वहीं सुगर मिल के पास ट्रक का तिरपाल काटकर हुई सरसो के तेल की चोरी में भी सुबह चार बजे के करीब उठकर टहलने वाले लोग किसी काली गाड़ी में सामान लादे जाने का जिक्र करते हैं। टहलने वाले लोगों ने समझा कि जिसका माल है वही गाड़ी में लादकर ले जा रहा है। वहीं सुगर मिल रोड पर स्थित एक सीसीटीवी कैमरे मे सुबह 4 बजे भी वही गाड़ी दिखाई दे रही है ।