स्वास्थ्यकर्मियों के बीच तिरंगा ध्वज का वितरण हाटा कुशीनगर
स्थानीय नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वृहस्पतिवार को आजादी का 75वे वर्ष अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्यकर्मियों के बीच तिरंगा ध्वज का वितरण किया गया और घर घर तिरंगा ध्वज फहराने की अपील की गयी। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अमित कुमार,डा०प्रशांत मिश्र,डा प्रियंका सिंह,डा अज़ीमुल्लाह, सत्यप्रकाश रावत,शरतेन्दू शुक्ला, आशुतोष मिश्र, राहुल श्रीवास्तव, राजकुमार चौधरी,लालसाहब सिंह, देवेंद्र सिंह, संतोष कुमार,अजय यादव,मुनीव अहमद आदि मौजूद रहे।