
बाराबंकी
लेखपाल से अवैध रूप से दो लाख रुपये की मांग करने वाला अभियुक्त को कोतवाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 27.09.2019 को वादी श्री राजेश यादव पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात द्वारा तहरीर लिखित तहरीर दी गयी कि प्रार्थी स0च0अ0 कार्यालय नवाबगंज बाराबंकी में चकबंदी लेखपाल पद पर तैनात है पिछले 01 माह से चार पांच लोगो का एक समूह कभी मीडिया कर्मी बनकर कभी किसान यूनियन का सदस्य बताकर कार्यालय में विभिन्न लेखपालों से ग्राम के फर्जी खातेदार बनकर नकल की मांग किया करते थे। पिछले कुछ दिन पूर्व से कुछ व्यक्तियों द्वारा एक लेखपाल को रास्ते में घेरकर उसका फोन छीनकर उससे दो लाख रू0 की मांग वीडियों वायरल न करने के एवज में उनको कई बार धमकियां दे रहे थे। उक्त तहरीर के आधार पर थाना कोतावली नगर में मु0अ0सं0 874/19 धारा 332/386/506/507 भादवि बनाम हिमांशू यादव,अम्बुज वर्मा,संजू चौधरी,कपिल यादव तथा मो0नं0 9170008973 नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया।
उक्त प्रकरण में उचित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री धर्मेन्द्र कुमार रघुवंशी के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना उपरोक्त मुकदमें में वांछित अभियुक्त हिमांशु यादव पुत्र अम्बर प्रसाद निवासी पूरे भगाई मजरे पूरे मनभावन थाना मसौली जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 29.09.2019 को बस अड्डा कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी से समय करीब 2.45 बजे गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण- हिमांशु यादव पुत्र अम्बर प्रसाद निवासी पूरे भगाई मजरे पूरे मनभावन थाना मसौली जनपद बाराबंकी।
गिरफ्तारी का स्थान व समय- आज दिनांक 29.09.2019 समय 2.45 बजे बस अड्डा कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
पुलिस टीम
- धर्मेन्द्र कुमार रघुवंशी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
- उ0नि0 ईशनारायण मिश्रा कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
- हे0का0 राजेन्द्र प्रसाद,का0 महेश प्रताप सिंह कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।