
सिद्धार्थनगर
रिपोर्ट विजय यादव

मौत को दावत देता रास्ते में यह पुलिया डुमरियागंज से रुधौली जाने वाले मार्ग मैं नगर पंचायत भारत भारी के अंतर्गत सोनबरसा के पास रास्ते में पुलिया है जिससे आने जाने वाले लोग रात में टकराकर चोटिल हो रहे हैं कभी भी कोई भारी घटना घट सकती है समय रहते अगर इस पुलिया का निर्माण नहीं किया गया तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता है क्षेत्र के मथुरा पांडे विजय कुमार पांडे कुलदीप पांडे विजय अग्रहरि राजेश डॉक्टर समीम डॉक्टर आयु आदि लोगों ने शीघ्र पुलिया की मरम्मत कराए जाने की मांग की है |