

रिपोर्ट :- सूत्र
सिद्धार्थनगर जनपद पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने थाना पथरा बाजार में तैनात प्रभारी निरीक्षक भग्यवती पांडेय को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान जनपद में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने एवं अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए होल्डिंग, बैनर, पोस्टर को तत्काल उतरवाने एवं चुनाव के दृष्टिगत प्राप्त पुलिस बलों को सही दिशा निर्देशन में महत्वपूर्ण/अतिसंवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को वोट डालने के लिए भयमुक्त कराने के साथ ही साथ लोकसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक दलो कार्यकर्ताओ के आगमन पर जनसभा कार्यक्रम तथा चुनाव मतगणना में भीषण गर्मी के बावजूद भी अथक परिश्रम करते हुए चुनाव को सकुशल संपन्न कराने, अथवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी प्रकार की चुनाव से संबंधित कोई प्रिय घटना घटित नहीं होने पर, एवं दूसरे जनपदों से आए पुलिस बल के ठहरने की उत्तम व्यवस्था कराने एवं पुलिस बल को लजीज एवं स्वास्थ्यवर्धक लंच पैकेट की व्यवस्था करने पर जनपद के आम जनमानस के लोगों में सिद्धार्थ नगर पुलिस की अच्छी छवि बनाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित एवं सराहना की।