
गोरखपुर:
घायल व्यक्ति की सहायता करने वाले युवाओं को एसपी सिटी ने दिया पुलिस मित्र कार्ड

गोरखपुर ब्यूरों। शुक्रवार को तिवारीपुर थाना इलाके में घासीकटरा के निकट एक सांड ने एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। लोगों को भीड़ लग गई लेकिन कोई उस व्यक्ति की मदद को आगे नही आया।
इस बीच कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन दोस्त वहां से गुज़र रहे । मोहम्मद अमन अहमद निवासी छोटेकाज़ीपुर, इद्राकुल्लाह खान निवासी छोटेकाजीपुर और अब्दुल मोइज़ निवासी नखास चौक जो भीड़ देखकर वहां रुके थे उन्होंने किसी को मदद के लिए आगे बढ़ता न देख उस घायल व्यक्ति की मदद को आगे आये । एमएसआई इंटर कालेज में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले ये तीन नौजवान लड़कों ने वहां रुक कर न सिर्फ उस घायल बुज़ुर्ग व्यक्ति की मदद किया बल्कि उसको अपनी बाइक पर लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे। हांलाकि वह घालय व्यक्ति अपनी जिन्दगी की जंग हार गया लेकिन ये तीन युवा अपनी इंसानियत और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी की जंग जीत चुके थे।
इस बात की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी डॉ0 कौस्तुभ ने युवाओं को पुलिस मित्र बनाने और उनको सम्मानित करने के लिए सीओ कोतवाली वी0पी0 सिंह से कहा।
इसी क्रम में शनिवार शाम को सीओ कोतवाली के कार्यालय में इन युवाओं की हौसला अफजाई के लिए एसपी सिटी डॉ0 कौस्तुभ ने अपने हाथों से इन्हें पुलिस मित्र का कार्ड प्रदान किया गया और इन युवाओं की प्रशंसा किया तथा आज की युवा पीढ़ी से अपेक्षा किया कि विषम परिस्थितियों में वह इन युवाओं की तरह ही लोगों की मदद करने से पीछे न हटें।
इस दौरान एसपी सिटी ने तीनों युवाओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने की बात भी कही।
इस दौरान सीओ कोतवाली वी0पी0 सिंह व कोतवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप वर्मा के अलावा एमएसआई इन्टर कालेज के शिक्षक भी मौजूद रहे।