
रिपोर्ट शाहिद अली
बस्ती यूपी
थाना पुरानी बस्ती पुलिस द्वारा 02 अदद देशी तमंचा,02 अदद कारतूस व असलहा बनाने के उपकरण के साथ थाने के टाप टेन व HS को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर बस्ती आलोक प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती आलोक श्रीवास्तव मय पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर पाण्डेय बाजार से चैनपुरवा जाने वाले रोड पर खण्डहर से 02 अभियुक्तों 1. नरेन्द्र जायसवाल पुत्र श्रीराम निवासी पाण्डेय बाजार मेहदावल रोड थाना पुरानी बस्ती बस्ती उम्र 25 वर्ष 2. अरुण कुमार मौर्या पुत्र उदय राज मौर्या निवासी ग्राम मरवटिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती बताया उम्र 28 वर्ष को दिनांक 19/20.05.2022 की रात्रि में 2 अदद देशी कट्टा 315 बोर व 2 अदद कारतुस 315 बोर मय असलहा बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना पुरानी बस्ती पर मु0अ0सं0 138/22 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.नरेन्द्र जायसवाल पुत्र श्रीराम निवासी पाण्डेय बाजार मेहदावल रोड थाना पुरानी बस्ती बस्ती उम्र 25 वर्ष।
- अरुण कुमार मौर्या पुत्र उदय राज मौर्या निवासी ग्राम मरवटिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती बताया उम्र 28 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
- 02 अदद देशी कट्टा 315 बोर।
- 02 अदद कारतुस 315 बोर।
- एक अदद ग्राइंडर / कटर मशीन एक अदद
- हथौड़ी एक अदद
- रेती चपटी एक अदद
- वैरल टाइप की नली एक अदद
- पिलास लोहे का एक अदद
- रिंच 3 अदद
- कटर व्हील प्लेट 12 अदद
- लोहे की किले 28 अदद
- लोहे का टुकड़ा एक अदद
- लोहे का ठेहा एक अदद
- हेक्सा ब्लेड एक अदद अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
नरेन्द्र जायसवाल पुत्र श्रीराम निवासी पाण्डेय बाजार मेहदावल रोड थाना पुरानी बस्ती बस्ती-
1.मु0अ0सं0 293/21 धारा 380/411 भादसं0 थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती ।
2.मु0अ0सं0 263/21 धारा 356/411 भादसं0 थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती ।
3.मु0अ0सं0 361/21 धारा 392/411 भादसं0 थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती।
2. अरुण कुमार मौर्या पुत्र उदय राज मौर्या निवासी ग्राम मरवटिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती-
1.मु0अ0सं0 632/17 धारा 379/411 भादसं0 थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।
2.मु0अ0सं0 1083/17 धारा 41/411/413/414 भादसं0 थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।
3.मु0अ0सं0 1139/17 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।
4.मु0अ0सं0 339/17 धारा 379 भादसं0 थाना नगर जनपद बस्ती।
5.मु0अ0सं0 723/17 धारा 379 भादसं0 थाना सोनहा जनपद बस्ती।
6.मु0अ0सं0 1097/17 धारा ¾ डीपी एक्ट व 323/498 ए/504/506 भादसं0 थाना पुरानी बस्ती
जनपद बस्ती ।
7.मु0अ0सं0 237/2021 धारा 10 गुण्डा नियंत्रण अधि0 थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती।
8.मु0अ0सं0 268/2021 धारा 10 गुण्डा नियंत्रण अधि थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती।
घटना/ पूछताछ का विवरण-
थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को 02 अदद अवैध तमंचा 02 कारतूस व असलहा बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्त नरेन्द्र जायसवाल द्वारा बताया गया कि मै अपने साथी अरुण कुमार मौर्या के साथ अवैध शस्त्र बनाता हूँ, ये मेरा सप्लायर है, इसी के माध्यम से मै कट्टा व कारतूस विक्रय करता हूं। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि पूर्व के मुकदमे में पैरवी हेतु वकील की फीस देने तथा रोजी रोटी के लिए अवैध तमंचा बनाने व बेचने का काम करते है। आज भी मै शस्त्र बना रहा था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती आलोक कुमार श्रीवास्तव जनपद बस्ती।
- प्रभारी चौकी दक्षिण दरवाजा श्री जितेन्द्र सिंह थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती।
- प्रभारी चौकी हड़िया उ0नि0 श्री राधारमण यादव,
- उ0नि0 सुदीप कुमार यादव थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती।
5.हे0का0 दुर्बल यादव , हे0का0 रामसिंगार, का0 अनुज शुक्ला थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती।