
बस्ती यूपी।
रिपोर्ट शाहिद अली
SP आशीष श्रीवास्तव ने आधा दर्जन से अधिक दरोगा को किया इधर से उधर
कानून एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने के लिए किया गया स्थानांतरण
निरीक्षक आलोक सोनी पुलिस लाइन प्रभारी सम्मन सेल/पसारा सेल
उ0नि0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह थाना कोतवाली से थाना छावनी
उ0नि0 भगवान सिंह पुलिस लाइन से भेजे गए थाना लालगंज
उ0नि0 चन्द्रकान्त पाण्डेय थाना लालगंज से प्र0चौ0 रखौना थाना लालगंज
उ0नि0 राजन मिश्र पुलिस लाइन से थाना हरैया किया गया स्थानांतरण
उ0नि0 उमाशंकर यादव पुलिस लाइन से भेजे गए थाना कोतवाली
उ0नि0 श्रवण कुमार यादव थाना नगर से प्र0चौ0 करहली थाना नगर