
रिपोर्ट शाहिद अली
बस्ती यूपी।
बस्ती जिले में नही बंद हो पा रहे डग्गामार टैक्सियां और अवैध टैक्सी स्टैंड
सीएम के आदेशों पर भी नही बंद हो रहे अवैध टैक्सियां और स्टैंड
अवैध टैक्सी स्टैंड को हटाने के लिए सीएम ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
बस्ती जिले में सीएम योगी के निर्देशों का नही दिख रहा जरा सा भी असर
बस्ती शहर समेत रूधौली, सोनहा, छावनी, गौर, परशुरामपुर, बभनान
कप्तानगंज, नगर, दुबौलिया, कलवारी कुदरहा, मुंडेरवा में नही असर
सड़कों पर आड़े तिरछे गाड़ियों को खड़ी कर भरते है मनबढ़ई से सवारियां
जिसके चलते आए दिन हो रही मार्ग दुर्घटनाएं और लोगों की मौत
डग्गामार वाहन और अवैध टैक्सी स्टैंड साबित हो रहे जान के दुश्मन।