



कानपुर ,पेयजल आपूर्ति एवं सीवर, जलकल से संबंधित समस्याओं को लेकर विधायक आर्यनगर अमिताभ बाजपेई, विधायक सीसामऊ इरफान सोलंकी, विधायक कैंट मोहम्मद हसन रूमी के साथ जलकल मुख्यालय बेनाझाबर पर मटका एवं सीवर युक्त जल लेकर के प्रदर्शन किया, जीएम जलकल नीरज गौड़ को धरना स्थल पर बैठाकर ज्ञापन सौंपा।शहर कई ऐसे इलाके हैं जहां पर बीते कुछ दिनों से पानी की आपूर्ति को लेकर वहां रहने वाले परिवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां गंदा पानी आ रहा है। जिसको लेकर विधायकों द्वारा कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया सुनवाई ना होने के कारण आज सपा के तीनों विधायक कार्यकर्ताओं से इकट्ठा होकर जलकल के मुख्यालय बिना जावर पहुंचे।प्रदर्शन कर रहे सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि पेयजल की आपूर्ति उनके क्षेत्र में बहुत कम हो रही एवं हैंडपंप रिबोर होने को मांग रहे हैं। समरसेबल बंद पड़े हैं एवं केस्को बिजली कनेक्शन काट रहा। पीने के पानी की समस्या इतनी ज्यादा है कि लोग तड़प रहे हैं लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।विधायक सीसामऊ इरफान सोलंकी ने कहा उनके क्षेत्र पेयजल पूर्ति की विकराल समस्या है गंदा सीवर युक्त पानी की सप्लाई होती है। बहुत जगह पर तो लाइने नहीं पानी की। अधिकारी सुनते नहीं है।विधायक कैंट मोहम्मद हसन रूमी ने कहा कि उनके क्षेत्र में पेयजल की लाइनें ठीक नहीं है पेयजल आपूर्ति बहुत कम होती है लोग पानी को तरस रहे हैं अधिकारी बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं सौतेला व्यवहार कर रहे हैं।साथ में नीरज सिंह, अंबर त्रिवेदी,वरूण मिश्रा, नंदलाल जायसवाल, टिल्लू जायसवाल, दीपा यादव, राजू खान, हाजी जिया, आफताब आलम भोलू, सिराज हुसैंन, आशू खान पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, मोहम्मद अली, पूर्व पार्षद हरीओम पांडे, सुशील तिवारी, विधानसभा अध्यक्ष मो. सारिया, वीरेंद्र त्रिपाठी, करूणेश श्रीवास्तव, चंकी गुप्ता, अमित बिल्लू बाल्मीकि सुरभित जयसवाल, विजय अवस्थी सुमित अग्रवाल सौरभ गुप्ता मोनू अरशद, मयंक दिक्षित, अनुज निगम, आसिफ कादरी, जीतू कैथल, यूनुस बद्रे, सैफ चिश्तिया, गोविंद, बॉबी एहसास, महेश सिंह, मर्फी, अन्नू वर्मा, राहुल सोनकर, रचित यादव, वरुण जयसवाल, नीतू खुराना, राजेंद्र मोबाइल, आकाश यादव आदि मौजूद रहे।