
संतकबीरनगर 17 मई 2022 प्रदेश सरकार के द्वारा जारी शासनादेश को देखते हुए जनपद संत कबीर नगर में
अब तक 100 अपात्र कार्डधारकों ने किया सरेंडर,*बताते चलें कि जनपद संत कबीर नगर में कुल 03 लाख 23 हजार 630 राशन कार्डधारक, जिसमें
पात्र गृहस्थी कार्डधारकों की संख्या 02 लाख 70 हजार 470 है, जबकि अंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या कुल53 हजार 107 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक 2,70,000, 407 के सापेक्ष अभी तक केवल 100 कार्ड धारकों ने अपने आप को अपात्र मानते हुए पात्रता सूची में बने राशन कार्ड को जिला खाद्य एवं रसद विभाग संतकबीरनगर को सौंपा है क्या आने वाले समय में पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड सरेंडर हो सकेंगे यह आने वाला समय ही बताएगा या विभागीय अधिकारियों की जांच उपरांत की गई कार्रवाई के बाद संभवत कार्ड समर्पण करने वाले लोगों की संख्या बढ़े । रिपोर्ट:- के के मिश्रा