
एचआर इण्टर कालेज में छात्रों ने जमकर काटा बवाल, आधा दर्जन वाहनों के शीशे तोड़े
– एक शिक्षक द्वारा निरपराध छात्र को पीटे जाने से आक्रोशित थे छात्र
– रैली में एक छात्रा के साथ हुई अभद्रता के बाद मामला हुआ गर्म
संतकबीरनगर
जिला मुख्यालय पर स्थित एचआर इण्टर कालेज में एक शिक्षक के द्वारा निरपराध छात्र को पीटने को लेकर आक्रोशित छात्रों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होने शिक्षकों के आधा दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे तोड़ दिए। इंसेफेलाइटिस को लेकर निकाली गई रैली में एक छात्रा के साथ हुई अभद्रता के मामले में वहीं के शिक्षक के द्वारा एक ऐसे छात्र को पीट दिया गया। वह इस मामले में शामिल भी नहीं था। इसी को लेकर छात्रों का आक्रोश भड़क गया।
हुआ यूं कि एच आर इण्टर कालेज के साथ ही अन्य स्कूलों के छात्रों के द्वारा एक रैली निकाली गई थी। इस रैली में एचआर इण्टर कालेज के मनबढ़ छात्रों के एक गुट ने एक छात्रा के साथ अभद्रता कर दी। इस अभद्रता की जानकारी होने के बाद कालेज के एक शिक्षक ने आरोपित छात्र को न पीटकर दूसरे छात्र को बुरी तरह से पीट दिया गया। जिस छात्र को पीटा गया वह बहुत ही सीधा छात्र था। इसके बाद जो छात्र रैली में नहीं गए थे वह आक्रोशित हो गए। उन्होने सुबह 10 बजे के करीब कालेज में पथराव शुरु कर दिया। वहां पर मौजूद शिक्षकों की आधा दर्जन से अधिक गाडि़यों के शीशों को तोड़ दिया। छात्रों के प्रतिरोध के बाद छात्रों का दूसरा गुट जिसने इस घटना को अंजाम दिया था वह भाग खड़ा हुआ। इस दौरान उस छात्र के परिजनों को बुलाया गया, इसमें छात्र के परिजनों से यह कहा जा रहा था कि वे कालेज के में उनके दो प्रतिद्वन्दी शिक्षकों का नाम ले लें। लेकिन छात्रों ने इससे साफ मना कर दिया। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक अभी इस मामले में किसी भी पक्ष से कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है।
इधर रैली चल रही थी, इधर हो रही थी मारपीट
जिला मुख्यालय पर इंसेफेलाइटिस को लेकर रैली का आयोजन किया गया था। रैली निकलने के बाद कुछ छात्र छात्राओं को कालेज में ही रोक लिया गया था। उधर रैली सड़क पर निकलकर लोगों को जागरुक कर रही थी। उधर दूसरी तरफ छात्रों का एक गुट अपने साथी को पीटे जाने से नाराज होकर एचआर इण्टर कालेज परिसर में पथराव कर रहा था।