
बस्ती
रिपोर्ट:- शाहिद अली



खझौला पुलिस चौकी पर दिनांक 18-03-2022 होली और सबे बारात त्यौहार को लेकर मुंडेरवा SO और चौकी इंचार्ज रितेश सिंह ग्रामीणों ने की बैठक SO ने कहा दोनों त्योहार एक दिन पड़ने की वजह से किसी तरह का उपद्रव ना हो पाए जिससे माहौल खराब हो उन्होंने अपील की हर वर्ग के लोग एक दूसरे का सहयोग करे किसी को कोई दिक्कत होती है तो प्रशासन को सूचना दें…
बैठक में मौजूद ग्राम प्रधान मुजहना दूधनाथ
खझौला छोटू प्रधान नरियाव बबलू प्रधान क्षेत्र की सम्मानित जनता रही मौजूद ।