

कानपुर, मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यूपी चुनाव के तीन चरण हो चुके है जिसमें भाजपा के शीर्ष नेताओं ने चुनाव में हिंदू-मुस्लिम रंग देने की भरपूर कोशिश कर रहे है लेकिन किसानों नौजवानो मंहगाई ने उनके मंसूबों को कामयाब नही होने दिया और उनका वोट भाजपा की किसान नौजवान विरोधी नीतियों के खिलाफ पड़ा और यह सिलसिला अभी चुनावो के चार चरण में भी दिखेगा। किसानो ने खेती कज उचित मूल्यों पर, बेरोज़गार नौजवानों ने नयी भर्तियों, महिलाओं ने मंहगाई, छात्र/छात्रा ने बेहतर शिक्षा के लिए, जनता ने मंहगी बिजली से निजात, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाओं को लेकर वोट किया। और यह सिलसिला चुनाव के सातों चरण में चलता रहेगा। भाजपा को उसकी नाकामियों की सज़ा देने के लिए जनता वोट दे रही है तभी भाजपा के शीर्ष नेताओं में नफरत फैलाने वाले बयान देने की होड़ मची है नकाब पर सियासत करने वालो का जनता उनको 10 मार्च बेनाब करेगी।