

कानपुर ,शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदान हो चुका है किसी तरीके की बहस में हमारे युवा ना पड़े जीत हार किसी की भी हो आप लोग आपस में बहस करके एक दूसरे को नीचा दिखाने से बचें क्योंकि बदायूं की घटना बहुत ही दुखद है जहां दो लोग इस बात पर बहस करने लगे कि कौन सी पार्टी जीत रही है बहस बढ़ते बढ़ते यहां तक पहुंच गई कि एक युवक के गोली मार दी गई जो बहुत ही दुखद है उस नौजवान शख्स शारिक की मौत हो गई मैं अपने नौजवान साथियों और दोस्तों से यह कहना चाहता हूं कि कानपुर शहर की घनी बस्तियों में जिस तरह से चुनाव को लेकर बहस चल रही है इससे बचे आपस में रिश्ते ना खराब करें कानपुर के दसों विधानसभा में जनता ने अपना निर्णय दे दिया है हां यह भी ध्यान रखा जाए कि व्हाट्सएप फेसबुक पर भी जो बहस चुनाव को लेकर चली है उस से परहेज करें चुनाव के चक्कर में आपसी रिश्ते ना खराब करें 10 मार्च का इंतजार करें