
संतकबीरनगर


जनपद संतकबीरनगर से सेवानिवृत्त 12 पुलिस कर्मियो को दी गयी भावभीनी विदाई
आज दिनॉक 31-12-2021 को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर जनपद के 12 पुलिस कर्मियों – 1 – उ0नि0 ओमप्रकाश यादल 2- उ0नि0 रामध्वज सिंह 3- उ0नि0 अनूप कुमार तिवारी 4- उ0नि0 रविन्द्र प्रताप 5- उ0नि0 परमहंस यादव 6- उ0नि0 पारसनाथ यादव 7- उ0नि0 श्रीकृष्ण यादव 8- म0उ0नि0 श्रीमती आशा देवी 9- उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार सिंह 10- मु0आ0 मो0 इब्राहिम 11- मु0आ0 देवानन्द ओझा 12- अनुचर लालजी को अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सन्तोष कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन मे माला पहनाकर, अंगवस्त्र, धार्मिक पुस्तक आदि देकर सम्मानित किया गया तथा उनकी दीर्घायु की प्रार्थना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गयी साथ ही सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के परिजनों से भी SP द्वारा संवाद कर कुशलक्षेम जाना गया । सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सरकारी वाहनों में बैठाकर विदा किया गया । इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक रजनीकांत ओझा सहित पुलिस के अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।