

सन्त कबीर नगर – मंगल कामना के साथ जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को नववर्ष की हार्दिक शुभकामना दिया । उन्होने देश दुनिया को भी शुभकामना दिया , उन्होने कहा कि नववर्ष सुख शान्ति और समृद्धि लाये , ईश्वर सबके ऊपर कृपा दृष्टि बनाये । लोगो मे प्रेम बंधुत्व एवं भाईचारा बने लोग मिलजुल कर जीवन के पथ पर आगे बढ़े लोग विकास की ऊचाईयो को छुये । सबके लिए मंगल कामना करे , किसी से न कोई राग रहे न द्वेष रहे । नववर्ष प्रकृति के लिए मंगलकारी सिद्ध हो , रंग – बिरंगी रचनाये मनोहर छटा बिखेरे । तीनो ऋतुये गर्मी , वर्षा , जाड़ा अपनी महत्ता मे रहे , समयानुसार आये और सबके लिए लाभप्रद सिद्ध हो ।