
सहारनपुर
सहारनपुर पुलिस द्वारा की गई भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही, तेल चोरी प्रकरण में जनपद मुजफ्फरनगर का डीएसओ गिरफ्तार, भेजा जेल


अवगत कराना हैं कि दिनांक 11-01-2021 व दिनांक 03-09-2021 एवं दिनांक 01-12-2021 को सरकारी पाईपलाइन से अज्ञात चोरो द्वारा तेल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना सरसावा पर मु0अ0सं0 317/2021 धारा 427 भादवि, धारा 15/16 पैट्रोलियम एवं मिनरल्स पाईपलाइन्स अधि0 व धारा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधि0 व धारा 15/16 पीपीडी एक्ट, मु0अ0सं0 390/2021 धारा 427 भादवि, धारा 15/16 पैट्रोलियम एवं मिनरल्स पाईपलाइन्स अधि0 व धारा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधि0 व धारा 15/16 पीपीडी एक्ट व मु0अ0सं0 413/2021 धारा 427 भादवि, धारा 15/16 पैट्रोलियम एवं मिनरल्स पाईपलाइन्स अधि0 व धारा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधि0 व धारा 15/16 पीपीडी एक्ट पंजीकृत किये गये थे। जिसमें क्राइम ब्रांच व थाना सरसावा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त प्रकरण में शामिल 12 अभियुक्त क्रमशः 1-शुभम 2-संदीप 3-गुरमीत 4-अजय 5-भूपेन्द्र सिंह 6-शुभम 7-अजीत 8-उदित कुमार 9-श्रीराम 10-कुशलवीर 11-इकराम 12-शहनवाज उर्फ शहजाद को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये एवं इसमें संलिप्त अन्य अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना सरसावा पुलिस को पूर्व में निर्देश दिये गये थे।* जिसके क्रम में दिनांक 17-12-2021 को पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी नकुड़, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में थाना सरसावा पुलिस द्वारा तेल चोरी प्रकरण में गहनता से पतारसी-सुरागरसी करते हुये तथा अथक प्रयासों द्वारा सरकारी पाईपलाइन से तेल चोरी प्रकरण में मुजफ्फरनगर के डीएसओ बृजेश कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 पंचदेव शुक्ला निवासी टी-4/2 योगेन्द्रपुरी कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को लाखनौर पुल हाईवे कट से समय 17ः10 बजे गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्व थाना सरसावा पर अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-बृजेश कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 पंचदेव शुक्ला निवासी टी-4/2 योगेन्द्रपुरी कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर। (डीएसओ जनपद मुजफ्फरनगर)
पूछताछ का विवरणः-
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि मैं जनपद मुजफ्फरनगर पर डीएसओ के पद तैनात हूॅ तथा मेरे आिॅफस में श्रीराम पुत्र बाबूराम नाम का एक चपरासी नियुक्त था। जिससे मेरी अच्छी बातचीत थी तथा हम एक दूसरे के ज्यादातर कार्यो के राजदार थे। मैं और श्रीराम एक दूसरे पर पूरा विश्वास करते थे। इसी कारण इस वर्ष माह जून में रिटायर होने के बाद भी श्रीराम मेरे ऑफिस में पूर्व की भाति कार्य कर रहा था। मै जनपद मुजफ्फरनगर में उदित कुमार, कुशलवीर सिंह, शहनवाज उर्फ शहजाद, इकराम जो जनपद मुजफ्फरनगर में अपने-अपने क्षेत्र में पैट्रोल/बायोडीजल पम्प संचालन करने व इस पर सरकारी पाईपलाइन से चोरी किये हुये पैट्रोल/डीजल को बेचने के एवज में इन लोगो से अपने चपरासी श्रीराम के माध्यम से प्रतिमाह 30,000/-रुपये व इसके अतिरिक्त भी खर्चा पानी लेता रहता था। यहां यह भी अवगत कराना हैं कि गिरफ्तार अभियुक्त बृजेश कुमार शुक्ला उपरोक्त पूर्व में जनपद शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार से भ्रष्टाचार निवारण अधि0,1988 के तहत जेल जा चुका हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का नामः-
1- धर्मेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी सरसावा, सहारनपुर।
2-व0उ0नि0 सुरेश पाल सिरोही, थाना सरसावा, सहारनपुर।
3-उ0नि0 नरेश कुमार, थाना सरसावा, सहारनपुर।
4-उ0नि0 सतेन्द्र सिंह, थाना सरसावा, सहारनपुर।
5-उ0नि0 दिनेश कुमार, थाना सरसावा, सहारनपुर।
6-है0का0 221 संजीव कुमार, थाना सरसावा, सहारनपुर।
7-का0 1535 रोहित मान, थाना सरसावा, सहारनपुर।