
बाराबंकी
बाराबंकी पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए कुल 54 जुआरी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दृष्टिगत थाना रामनगर, मसौली, बदोसराय, असन्द्रा, सतरिख एवं बदोसराय पुलिस टीम द्वारा कुल 54 जुआरियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी-
➡ थाना रामनगर पुलिस द्वारा 17 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार-
थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05/06.11.2021 को थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते समय अभियुक्तों 1. अम्बर शुक्ला पुत्र आनन्द कुमार शुक्ला 2. सत्यम अवस्थी पुत्र स्व0 अवधेश कुमार निवासीगण मोहल्ला धमेड़ी कस्बा व थाना रामनगर 3. नीरज सोनी पुत्र केशवराम सोनी 4. मो0 लाल पुत्र स्व0 जलील अहमद निवासीगण मोहल्ला कस्बा व थाना रामनगर जनपद बाराबंकी 5. ललित 6. दीपांशु 7. हर्षित पुत्रगण द्वारिका प्रसाद सोनी निवासीगण कस्बा व थाना रामनगर जनपद बाराबंकी 8. अमित कुमार वर्मा पुत्र कृष्ण कुमार वर्मा 9. अंकित पुत्र प्रेमचन्द 10. अहमद अली पुत्र रज्जब अली 11. सौरभ वर्मा पुत्र पवन वर्मा 12. मिथुन कुमार यादव पुत्र साहबलाल 13. राकेश पुत्र तुलसी 14. छब्बू उर्फ शैलेन्द्र कुमार पुत्र राजाराम निवासीगण कटका थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, 7570/-रुपये मालफड़ व 4770/-रूपये जामातलाशी बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 398-399/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम अधिनियम पंजीकृत किया गया।
➡ थाना मसौली पुलिस द्वारा 13 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार-
थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.11.2021 को थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते समय अभियुक्तों 1. हुकुम सिंह पुत्र जयकरण 2. रमेश पुत्र सुन्दर 3. इकबाल पुत्र निजामुद्दीन निवासीगण प्रीतम पुर मजरे डडियामऊ थाना मसौली जनपद बाराबंकी 4. इरफान पुत्र कमरुद्दीन निवासी त्रिलोकपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी 5. जैनुल आब्दीन पुत्र नईम 6. दिनेश पुत्र सियाराम 7. मो0 मैनुद्दीन पुत्र मो0 जिलानी 8. मुशीर पुत्र अय्यूब निवासीगण बड़ागांव थाना मसौली जनपद बाराबंकी 9. पवन कुमार पुत्र गंगाराम 10. बृजभूषण वर्मा पुत्र चन्द्रिका प्रसाद 11. सोनू गुप्ता पुत्र रामचन्दर निवासी अइमाहार बड़ागांव थाना मसौली जनपद बाराबंकी 12. मो0 शमीम पुत्र सलीम 13. आबिद अली पुत्र साबिर अली निवासीगण नालीपार बड़ागांव थाना मसौली जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, 8380/-रुपये मालफड़ व 6430/-रूपये जामातलाशी बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मसौली पर मु0अ0सं0 260,262,263/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम अधिनियम पंजीकृत किया गया।
➡ थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा 10 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार-
थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.11.2021 को थाना असन्द्रा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते समय अभियुक्तों 1. देशराज पुत्र रामलखन 2. राजेश पुत्र भवानीदीन 3. सोनू उर्फ सोमनाथ पुत्र रामकैलाश 4. धनीराम पुत्र बद्रीप्रसाद निवासीगण धनई का पुरवा मजरे मंशारा थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी 5. मनोज कुमार पुत्र श्यामलाल 6. शिवलाल पुत्र भुलई निवासीगण धनौली ठाकुरान थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी 7. विनेश पुत्र राधे 8. त्रिभुवन पुत्र सुखदेव निवासीगण ककरहा थाना कोठी जनपद बाराबंकी 9. राधेश्याम पुत्र शीतल 10. बलराम पुत्र मुन्ना निवासीगण पूरे दुनिया सिंह थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, 3230/-रुपये मालफड़ व 5420/-रूपये जामातलाशी बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना असन्द्रा पर मु0अ0सं0 324-325/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम अधिनियम पंजीकृत किया गया।
➡ थाना सतरिख पुलिस द्वारा 10 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार-
थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05/06.11.2021 को थाना सतरिख क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते समय अभियुक्तों 1. संतोष कुमार 2. लवकुश वर्मा पुत्रगण रामविलास 3. अमन मौर्या पुत्र अशोक मौर्या 4. अनुज यादव पुत्र मनोज कुमार 5. राजन वर्मा पुत्र कन्हईलाल 6. रितिक वर्मा पुत्र रमेशचन्द्र निवासीगण हांसेमऊ थाना सतरिख जनपद बाराबंकी 7. पवन रावत पुत्र कमलेश 8. रामप्रकाश रावत पुत्र मैकूलाल 9. राजकुमार पुत्र रघुनन्नद 10. सोनू यादव पुत्र शत्रोहन यादव निवासीगण रामपुर जोगा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, 10520/-रुपये मालफड़ व 2050/-रूपये जामातलाशी बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 275,278/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम अधिनियम पंजीकृत किया गया।
➡ थाना बदोसराय पुलिस द्वारा 04 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार-
थाना बदोसराय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.11.2021 को ग्राम रसूलपुर में हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते समय अभियुक्तों 1. मो0 मोईद पुत्र सरवर खां 2. संतोष कुमार पुत्र बाबूलाल 3. हरीलाल पुत्र केशवराम निवासीगण रसूलपुर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी 4. ननकऊ यादव उर्फ महेश कुमार पुत्र बाबूलाल यादव निवासी कस्बा व थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, 2600/-रुपये मालफड़ व 800/-रूपये जामातलाशी बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना बदोसराय पर मु0अ0सं0 198/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम अधिनियम पंजीकृत किया गया।