
संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
उत्तर प्रदेश सरकार की सरकारी दीवाली।

सीपीआई के जिला सचिव कामरेड रुस्तम खान ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में बारह लाख दीप जलाकर पंचम दीप उत्सव को भगवान राम के नाम से संबंधित किया है।
थोड़ा भी शर्म करें तो मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के विचारों पर अमल नहीं हुई आज प्रदेश में गरीबों की झोपड़ियां अंधेरी हैं जो एक दीप के लिए तरस रही हैं ऐसे में मुझे स्वर्गी अटल बिहारी वाजपेई की याद आ गई जो उन्होंने कभी कहा था
आओ फिर से दिया जलाएं
दिए की बाती बन जाएं
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कोमल यादव ने कहा कि भगवान राम की नगरी अयोध्या में बारह लाख दीप जलाकर प्रदेश के मुखिया दीवाली मना रहे हैं वहीं प्रदेश की गरीब जनता के घर में दीवाली का तेवहार मनाने के लिए कुछ भी नहीं है।
प्रदेश की भाजपा सरकार सरकारी धन से दीप जला कर गरीबों का हक मार कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की आत्मां को दुखी कर रही है।
AIMIM के जिला महासचिव अब्दुल सलाम खान ने कहा कि योगी आदित्यनाथ यदि अगर निजी तौर से बारह लाख दीप जलाये हों तो ठीक है क्योंकि उनका धार्मिक त्यौहार है।
और अगर मुख्यमंत्री होने के नाते जलाये हों तो यह सरकारी धन की बर्बादी है यही धन अगर गरीबों की दीवाली बेहतर बनाने और उनके घरों में दीप जलाने के लिए होता तो अच्छा होता।
इसी के साथ तीनों नेताओं ने समस्त देश वासियों को एकता के पर्व दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी हैं