
कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा अपह्रता बरामद
संत कबीर नगर
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिसद्वारा मु0अ0सं0 685 / 2021 धारा 363 / 366 भादवि से संबंधित अपह्रता को सकुशल बरामद किया गया ।
अपह्रता को बरामद करने वाले पुलिस बल का विवरणः- प्रभारी चौकी गोला उ0नि0 अनिरुद्ध सिंह, का0 सूरज रावत, का0 विनोद मौर्या, का0 वन्दना देवी ।