
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा धनघटा तहसील क्षेत्र के बाढ़ सम्भावित गॉवों का भ्रमण कर लिया गया जायजा।

डी0एम0 व एस0पी0 ने एम0बी0डी0 बांध का किया निरीक्षण।
संत कबीर नगर 20 अक्टूबर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ ने सम्भावित कटान के दृष्टिगत धनघटा तहसील क्षेत्र के एमबीडी बांध का निरीक्षण किया तथा आस-पास के ग्रामवासियों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लेते हुए उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ढोलबाजार, गुनवतिया, गायघाट, तिघरा मोड़, तुर्कवलिया नायक आदि गॉव के निवासियों से बातचीत करते हुए कहा चक्रवाती तूफान एवं बारिश के कारण सरयू नदी में बाढ की सम्भावना बढ गयी है। उन्होंने सरयू नदी के किनारे बसे ग्रामवासियों से अपील की कि बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए आप सबकों सतर्क रहने की जरूरत है। प्रशासन एवं बाढ़ नियत्रंण विभाग स्थिति पर सतर्क दृष्टि बनाये हुए है।
इस अवसर पर एसडीएम धनघटा योगेश्वर सिंह, तहसीलदार धनघटा, बाढ़ नियत्रंण विभाग के अधिकारी सहित ग्रामवासी आदि उपस्थित