



संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
सीरतुन्नबी कमेटी अंसार टोला खलीलाबाद के द्बरा जशने ईद मीलादुन्नबी का जुलूस धूम धाम से मास्टर रिफातुल्लाह अंसारी एवं रुसतम खान की अगुवाई में निकाला गया।
जिसमें बच्चे बुजुर्ग नौजवान सभी लोग शामिल रहे।
वहीं सीरतुन्नबी कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य भी सफेद साफा पहने जुलूस ए मुहम्मदी की जीनत बने।
जुलूस आजाद चौक पर पहुंचने के बाद मास्टर रिफातुल्लाह अंसारी एवं रुसतम खान ने कोतवाल खलीलाबाद को फूल मालाओं से सम्मानित किया। और उन्होने सभी लोगों को ईद मीलादुन्नबी की मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं दी।
जुलूस में खास तौर से सीरतुन्नबी कमेटी के अली जान, मास्टर अंसार अहमद, अशफाक खान, मोहम्मद अहमद खान, वारिस अली, सभासद मोहम्मद असलम अंसारी, सभासद निजाम अंसारी, अब्दुल कादिर, करम हुसैन, मोहम्मद सुल्तान, जीशान अली ऐडवोकेट सहित अन्य लोग भी शामिल रहे।