
संत कबीर नगर – कुरैश अहमद सिद्दीकी

उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी व् पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप पांडेय व् सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर पांडेय ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर बताया कि आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों क्रमशः फ्री बिजली, पानी, स्वास्थ्य, रोजगार व् पुरानी पेंशन बहाली पर उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ेगी, जिसके लिए संत कबीर नगर में तीनो विधानसभा क्रमशः मेंहदावल, धनघटा व् ख़लीलाबाद के भावी प्रत्याशियों अम्बिका राय, अजय कुमार कनौजिया, डॉ० धर्मेंद्र आर्य से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रतिबध्द किया गया। जिला पदधिकारियो व् प्रभारी/प्रत्याशियों से आगामी 22 अक्टूबर 2021, दिन शुक्रवार को प्रदेश प्रभारी व् राज्य सभा सांसद मा० संजय सिंह के नेतृत्व में बिजली गारंटी पद यात्रा के लिए चर्चा करते हुए प्रदेश सह प्रभारी श्री अनूप पांडेय जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अब झूठे वादों और जुमलों पर चुनावी धोखा देने वालो से सावधान हो गई है। इस बार जनता दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार चुनने जा रही है। उन्होंने संत कबीर नगर से पंचायत प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष के रूप में विश्वमूर्ति त्रिपाठी को कमान सौंपी।
सूचना के अधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर पांडेय जी ने संत कबीर नगर जिले की कमान गुरुदत्त सिंह को दिया गया। उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सूफ़ी संत कबीर की धरती इस बार आम आदमी जैसा विधायक चुनने जा रही है, जिसके लिए यहां के प्रभारी/प्रत्याशी हर घर जाकर बिजली गारंटी योजना का फॉर्म भरवाएंगे।
इसी क्रम में जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर जोर दिया, उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी 2022 में होने वाले चुनाव के लिए डट कर आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने की बात कही।
वहीं जिला महासचिव आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब जातिवादी जहर काम नही करेगा, इस बार जनता जाति-धर्म, हिन्दू-मुस्लिम से ऊपर उठकर विकास को चुनने जा रही है। इस बार सभी 403 सीटो पर हमारे प्रत्याशी जीत कर हर घर मुफ्त बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार तथा पुरानी पेंशन बहाल कर जनता को उनके मताधिकार का उपहार देंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सह प्रभारी अनूप पांडेय, RTI प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर पांडेय, जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव, जिलामहासचिव आलोक श्रीवास्तव, प्रतिमा यादव, बलवंत राय, ब्रह्मदेव सिंह, सौम्येन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, सुधीर सिंह, शिवम वर्मा, अम्बिका राय, अजय कुमार कन्नौजिया, डॉ० धर्मेंद्र आर्य, विजय प्रताप, अरविंद यादव, विश्वमूर्ति त्रिपाठी, जनार्दन यादव, उमाकांत पांडेय, गुरुदत्त सिंह, शिव मूरत, मुकेश गौड़, अभय चौधरी, मनोज कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहें।