
संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी

आज आल इन्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष इरशाद आलम (अच्छू) की अध्यक्षता में रायल पार्टी लॉन में सम्पन्न हुयी।
बैठक में अधूरी रह गयी बूथ कमेटियों को पूरी करने के लिए कार्यकर्ताओं को जिला उपाध्यक्ष द्बरा जिम्मेदारियां दी गयीं।
वहीं 2022 विधान सभा चुनाव को देखते हुये संगठन का विस्तार भी किया गया और कार्यकर्ताओं को नयी जिम्मेदारियां दी गईं।
बाबू लाल गौतम और मौलाना मुहम्मद यूसुफ को जिला सचिव,फजलूल कादिर और वहीद खान को जिला कार्यकारिणी सदस्य, हाफ़िज जहीर निजामी को धन्घटा विधान सभा अध्यक्ष, मोहम्मद कासिम को धन्घटा विधान सभा सचिव बनाया गया।
अब्दुलल्लाह और सलीम शाह को खलीलाबाद विधान सभा महासचिव और सुबहान अली को विधान सभा सचिव नियुक्त किया गया।
सद्दाम हुसैन को मेहदावल विधान सभा सचिव, और सैय्यद अली को खलीलाबाद, तौकीर अहमद को सेमरियावां, सलाहुद्दीन को बेलहर ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। शहबाज अहमद को ब्लाक महासचिव खलीलाबाद बनाया गया कमरूद्दीन को सांथा ब्लाक सचिव बनाया गया।
हनीफा खातून को खलीलाबाद महिला विंग का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
मोहम्मद मुस्तफा हुसैन, मोहम्मद वसीम, और हमीद खान खलीलाबाद नगर सचिव बनाया गया।
एहसानुल्लाह को बड़ी सरौली का बूथ अध्यक्ष नियुक्त किया गया और पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला महासचिव उस्मान अली, गुलाम नबी इद्रीसी, मजहर अली,अब्दुल सलाम खान (सलाम) मेराज अहमद, वरिष्ठ नेता अब्दुल हादी, पूर्व जिला अध्यक्ष शफीक अहमद, इ० फैजान जिला सचिव मोहम्मद अहमद सहित अन्य नेता कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।