
संतकबीरनगर / खलीलाबाद
जितेन्द्र चौधरी

सौरभ सिंह एचआरपीजी के अध्यक्ष और अखिलेश महामन्त्री निर्वाचित- उपाध्यक्ष पद पर सौरभ पाण्डेय हुए विजयी, दिनेश यादव पुस्तकालय मन्त्री निर्वाचित- निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई पद व गोपनीयता की शपथ, समर्थकों ने निकाला जुलूससंतकबीरनगर।एचआरपीजी कालेज के छात्र संघ का चुनाव गहमा गहमी के बीच शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। मतगणना के बाद सौरभ सिंह अध्यक्ष तथा अखिलेश यादव महामन्त्री, सौरभ पाण्डेय उपाध्यक्ष और दिनेश यादव पुस्तकालय मन्त्री निर्वाचित घोषित किए गए। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को प्राचार्य कक्ष में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाने के साथ ही कड़ी सुरक्षा में उनके घर भेज दिया गया।मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ दिग्विजय नाथ पाण्डेय के निर्देशन में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक मतदान हुआ। इस दौरान कुल 1684 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम 3 बजे से मतगणना प्रारम्भ हुई। शाम 6.30 बजे तक चली 7 चक्रों की मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर सौरभ सिंह 425 वोट पाकर विजेता घोषित किए गए। उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी रत्नेश्वर सिंह को 84 मतों से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर सौरभ पाण्डेय 1016 मत पाकर विजेता घोषित किए गए। उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी राजेश कुमार यादव को 618 मतों से पराजित किया। महामन्त्री पद पर अखिलेश यादव 475 मत पाकर विजेता घोषित किए गए। उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी राम अनुज मौर्या को 54 मतों से पराजित किया। पुस्तकालय मन्त्री पर पर दिनेश यादव 778 मत पाकर विजेता घोषित किए गए। उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी शुभम मिश्रा को 154 मतों से हराया। वही पहले से ही वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर शान्तेश्वर सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके थे । मतगणना परिणाम की घोषणा के बाद प्राचार्य डॉ रामसोच यादव ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से सीओ खलीलाबाद, एसडीएम सदर व तहसीलदार सदर मौजूद रहे और विजेता प्रतिभागियों को वाहनों के जरिए सुरक्षित उनके घर पहुंचाया। गहमा गहमी के बीच हुआ 70 प्रतिशत मतदान- कुल 1684 छात्र छात्राओं ने किया मताधिकार का प्रयोग- छात्राओं का मतदान प्रतिशत 62 व छात्रों का 72 रहासंतकबीरनगर।एचआरपीजी कालेज छात्र संघ चुनाव के दौरान कुल 70 प्रतिशत छात्र छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें छात्राओं का मतदान प्रतिशत 62 व छात्रों का मतदान प्रतिशत 72 रहा।मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ दिग्विजयनाथ पाण्डेय ने बताय कि कालेज में मतदाताओ के कुल वोट 2392 थे, जिनमें से 1684 ने मतदान किया। मतदाताओं के कुल वोटों का प्रतिशत 70.40 रहा। छात्रों के कुल 981 वोट थे। जिनमें से 707 छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उनके वोटों की प्रतिशतता 72.06 थी। वहीं छात्राओं के कुल 1411 वोट थे। जिनमें से 977 छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उनके वोटों की प्रतिशतता 62.24 रही। बोले निर्वाचित पदाधिकारी : परिसर को बनाएंगे बेहतरएचआरपीजी कालेज छात्र संघ चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों ने परिसर में बेहतर माहौल बनाए रखने का वादा किया। चुनाव के बाद परिसर में शिक्षण और शिक्षणेत्तर गतिविधियों पर जोर देने की बात कही।अध्यक्ष पद पर विजयी सौरभ सिंह ने कहा कि जीत के बाद परिसर में पठन पाठन की व्यवस्था को बेहतर बनाना ही हमारा उद्देश्य है। परिसर में शिक्षण के माहौल के साथ ही शिक्षणेत्तर गतिविधियों को भी बेहतर बनाएंगे। विविध पाठ्यक्रमों में निरन्तर शिक्षण व्यवस्था को दुरूस्त रखेंगे।उपाध्यक्ष पद पर विजयी सौरभ पाण्डेय ने कहा कि अपने सभी छात्रों, छात्राओं और गुरुजनों के स्नेह का परिणाम ही रहा कि हमें इस पद पर विजय मिली। सभी के सम्मान को बनाए रखने के साथ उनके हितों की रक्षा करना हमारा दायित्व है। इन दायित्वों के निर्वहन के लिए हम निरन्तर कार्य करेंगे।महामन्त्री पद पर विजयी अखिलेश यादव ने कहा कि जिन आशाओं और उद्देश्यों को लेकर हमारे साथियों ने हमें मत दिया है, उन आशाओं और उद्देश्यों पर हम खरा उतरने का प्रयास करेंगे। परिसर में नए पाठ्यक्रमों को लाना और उनका छात्र हितों में क्रियान्वयन कराना ही हमारा मूल उद्देश्य होगा।पुस्तकालय मन्त्री के पद पर विजयी दिनेश यादव ने कहा छात्र छात्राओं के पठन पाठन के लिए लाइब्रेरी में नई पुस्तकें लाने के साथ ही लाइब्रेरी की समीक्षा करके आवश्यक पाठ्य सामग्री लाने के साथ ही लाइब्रेरी का डिजिटलाइजेशन कराना ही हमारी प्राथमिकता होगी। परिसर को बेहतर बनाएंगे। विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों को मिले वोटअध्यक्ष पद : अभिमन्यु सिंह -63 , अमरजीत यादव -99 , अवनीश चौबे-206 , जितेन्द्र चौधरी -271 , दुर्गेश कुमार पाठक – 151, प्रदीप कुमार यादव -103 , रत्नेश्वर सिंह-341 , सौरभ सिंह -425 , अवैध मत -24 , कुल पड़े मत -1683उपाध्यक्ष पद : गोपीकृष्ण यादव -221 , राजेश कुमार यादव -398 , सौरभ पाण्डेय -1016 , अवैध मत -49 , कुल पड़े मत – 1684महामन्त्री पद : अखिलेश यादव -475 , तुफैल अहमद -241 , नवीन कुमार यादव – 264 , मनमोहन सिंह-234 , रामअनुज मौर्या -421 , अवैध मत -49 , कुल पड़े मत – 1684पुस्तकालय मऩ्त्री पद : दिनेश यादव -778 , मो. माहताब आलम -234 , शुभम मिश्रा -624 , अवैध मत -48 , कुल पड़े मत – 1684 मतदान व मतगणना के दौरान रही त्रिस्तरीय सुरक्षा- छात्रों को रोकने के लिए की गई थी बैरिकेटिंगसंतकबीरनगर।कालेज में मतगणना व मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इन्तजाम थे। छात्रों को रोकने के लिए तीन स्तरों पर बैरिकेटिंग की गई थी। कड़ी सुरक्षा का नतीजा रहा कि मतदान व मतगणना शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई।एसपी ब्रजेश सिंह के निर्देश पर सीओ रमेश कुमार के नेतृत्व में सुगर मिल चौराहे पर पहला बैरियर बनाया गया था। जहां पर दारोगा आद्या सिंह दल बल के साथ तैनात थे। दूसरा बैरियर 100 मीटर पहले बनाया गया था। जहां दारोगा श्याम कन्हैया दूबे व अन्य लोग तैनात थे। मुख्य परिसर पर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर श्रीप्रकाश यादव के साथ ही इंस्पेक्टर महुली प्रदीप सिंह, इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह, इंस्पेक्टर अनिल यादव, दारोगा गयासुद्दीन के साथ ही भारी संख्या में कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल और यातायात पुलिस तैनात की गई थी। चुनाव प्रकोष्ठ व नियन्ता मण्डल ने ली राहत की सांसः चुनाव सम्पन्न कराने में लगे रहे पूरी तन्मयता सेस्ंतकबीरनगर।एचआरपीजी कालेज का चुनाव सम्पन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ दिग्विजयनाथ पाण्डेय के नेतृत्व में सहायक चुनाव अधिकारी डॉ विजय कृष्ण ओझा, डॉ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी व उनकी टीम लगी रही।साथ ही नियन्ता मण्डल के डॉ हेमन्त कुमार गौतम, डॉ पूर्णेश नारायण सिंह, श्री शशिकान्त राव, विनय कुमार सिंह, डॉ संध्या राय, डॉ विजय कुमार, डॉ दिनेश्वर चन्द शाही, डॉ अनुभव श्रीवास्तव, डॉ मनोज कुमार भारती, डॉ आशा मिश्रा, डॉ महेन्द्र कुमार सुल्तानिया, डॉ अमित कुमार मिश्रा, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ अनुपम पति त्रिपाठी, डॉ अमरनाथ पाण्डेय पूरी तन्मयता से लगे रहे। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से सम्पन्न होने के बाद इन लोगों ने राहत की सांस ली।-