
बाराबंकी
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जनपद के सभी थानों के सीसीटीएनएस कार्यालय/ सीसीटीएनएस सेल को सशक्त बनाने हेतु टैब का वितरण किया गया
दिनांक 28.08.2019 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर द्वारा जनपद के समस्त थानों के सीसीटीएनएस कार्यालय/ सीसीटीएनएस सेल में नियुक्त कर्मचारीगण को टैब का वितरण किया गया। प्रत्येक कोतवाली स्तर के थानों को 03 व अन्य थानों को 02 टैब का वितरण किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी भी मौजूद रहे। जनपद के सीसीटीएनएस कार्यालय को सशक्त बनाने और UPCOP एप के माध्यम से तथा ऑनलाईन प्राप्त शिकायतों का अल्प समय के अन्दर निस्तारण तथा विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण भी किया जा सके।