
खोरिया से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान साधना उपाध्याय प्रतिनिधि अश्वनी उपाध्याय ने ग्राम वासियों को दिए बधाई
बस्ती / बनकटी




विकासखंड बनकटी के खोरिया ग्राम सभा से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान साधना उपाध्याय प्रतिनिधि अश्वनी उपाध्याय ने समस्त ग्राम वासियों को दिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं वहीं ग्राम सभा में 5 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें साधना उपाध्याय ने 1300 सौ मत पाकर विजय हासिल की कुल ग्राम सभा में 4000 मत् थे वही ग्राम सभा में 2673 वोट पोल हुए 200 मत इनवेलिड पाए गए वही दूसरे नंबर पर जिया लाल यादव 1122 मत पाकर दूसरे स्थान पर थे वैसे बात कही जाए अश्वनी उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष भी हैं उनके जनहित व सामाजिक कार्यों से समाज में भूरी -भूरी प्रशंसा होती चली आ रही है विकास के कार्यों में हिस्सा लेते हैं लगातार कई बार परिवार में ग्राम प्रधानी बनी रही है ग्राम सभा में पार्क की व्यवस्था एवं खेलकूद के मैदान की व्यवस्था नाली खड़ंजा इंटरलॉकिंग वृद्धा विधवा पेंशन जैसे विकास कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते चले आए हैं आगे भी उनका कहना है जो भी बचे विकास कार्य है उनको हम पूर्ण कराएंगे।