
नाथनगर ब्लॉक के पिड़ारी पूर्वी से नवनिर्वाचित प्रधान सुनरा देवी प्रतिनिधि रामपाल ग्राम वासियों को दिए बधाई
संत कबीर नगर / नाथनगरनाथनगर

नाथनगर ब्लॉक के पिड़ारी पूर्वी से नवनिर्वाचित प्रधान सुनरा देवी प्रतिनिधि रामपाल ग्राम वासियों को दिए बधाई व शुभकामनाएं सुरा देवी को 425 मत मिला वही ग्राम सभा में 1600 मत थे 1130 मत पोल हुए थे 15 मत इनवेलिड पाए गए ग्राम सभा में 6 प्रत्याशी मैदान में थे वही दूसरे नंबर पर दिनेशचंद्र 292 मत पाकर दूसरे नंबर पर थे प्रतिनिधि रामपाल ने कहा जो भी बचे विकास कार्य हैं उसे हम पूरा कराएंगे नाली खड़ंजा वृद्धा विधवा आवास जैसे विकास कार्य को हम पूरा कराएंगे प्रधान प्रतिनिधि रामपाल ने कहा कोविड-19 की बीमारी को देखते हुए समस्त ग्रामवासी 2 गज की दूरी अपना एवं मास्क का प्रयोग करें वही बिजाई होने पर प्रधान प्रतिनिधि रामपाल ने समग्र ग्राम वासियों को दिए बधाई।