
संतकबीरनगर
पेटीएम स्पूफ नाम के फर्जी ऐप्प से शापिंग माल, रेस्टोरेंट, होटल आदि संस्थानों से लगभग 75 लाख से भी ज्यादा की धोखाधड़ी कर चुके 02 अंतर्राज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार

दिनांक 09.03.2021 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र अन्तर्गत खालसा टेलीकाम, वाइस इंडिया मोबाइल तथा अलहिंद मोबाइल बरदहिया बाजार खलीलाबाद द्वारा सूचना दिया गया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पेटीएम से पैंसा पेमेंट कर मोबाइल लिया गया परंतु पैंसे का मैसेज मोबाइल में नहीं आने पर तकनीकी समस्या समझकर उन्हें मोबाइल लेकर जाने दिया गया काफी समय बाद जब बैंक खाते को चेक किया गया तो पता चला कि पैसा नहीं आया है व पैंसे को फर्जी तरीके से भुगतान करा दिया गया । जिसके संबन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 195/2021 धारा 420 / 406 भादवि व 66 IT एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । घटना के त्वरित अनावरण हेतु अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद, एसओजी, स्वाट / साइबर की संयुक्त टीम गठित कर सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी स्वाट उ0नि0 श्री दीपक दूबे व साइबर टीम / सर्विलांस टीम की मदद से दिनांक 09.04.2021 को समय 21.00 बजे मेहदावल बाइपास से घटना में प्रयुक्त होण्डा एक्टिवा स्कूटी के साथ 02 अंतर्राज्यीय साइबर अपराधी 1- अवनीश तिवारी पुत्र प्रदीप तिवारी निवासी अधिवक्तानगर थाना गोपालगंज जनपद गोपालगंज बिहार 2- प्रभाशुं जायसवाल पुत्र अशोक जायसवाल निवासी ग्रीन सिटी कालोनी थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को 05 अदद एंड्रायड मोबाइल पेटीएम स्फूप द्वारा फर्जी तरीके से खरीदी हुई ) के साथ गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त प्रकरणों की घटना के अनावरण हेतु अलग – अलग जनपद बस्ती, गोरखपुर,कुशीनगर, देवरिया, आदि जनपदों की पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त अभियुक्तगणों की तलाश की जा रही थी । संबंधित जनपदों से पत्राचार कर घटना के संबंध में जानकारी एकत्र कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
(संवेदनशील अपराध के सफल अनावरण पर संतोष व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा 15000 रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी है ।)
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1- अवनीश तिवारी पुत्र प्रदीप तिवारी निवासी अधिवक्तानगर थाना गोपालगंज जनपद गोपालगंज बिहार ।
2- प्रभाशुं जायसवाल पुत्र अशोक जायसवाल निवासी ग्रीन सिटी कालोनी थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर ।
बरामदगी का विवरण- 1- घटना में प्रयुक्त होण्डा एक्टिवा स्कूटी रजि0 नं0 यूपी 53 सीएन 2574
2- 05 अदद न्यू मोबाइल (पेटीएम स्पूफ द्वारा फर्जी तरीके से खरीदी हुई ) ।
संक्षिप्त विवरण-
पूछताछ मे अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने मोबाइल मे एक फर्जी पेमेंट ऐप PAYTM SPOOF को डाउनलोड किया है, इसी के माध्यम से हम लोग मिलकर दुकानदारों को धोखा देकर मोबाइल ले लेते है । स्फूप पेटीएम नाम के फर्जी पेटीएम एप्लीकेशन से क्यूआर कोड को स्कैन करके पैंसा भुगतान करते हैं जिसका पैंसा दुकानदार के खाते में नहीं जाता है और ऐप में भुगतान सफल दिखा देता है । इस तरह से हम लोग आसपास के जनपद देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, बस्ती आदि जनपदों के अलावा अन्य राज्य जैसे दिल्ली, बिहार से भी इसी तरह फर्जी पेटीएम स्फूप के माध्यम से भुगतान कर मोबाइल को खरीदकर बेंच देते थे । हम लोगों द्वारा बड़े-बड़े होटल, रेस्टोरेंट, शापिंग माल मे भी इस तरह के अपराध कारित किये गये हैं ।
नोटः- इस प्रकार के साइबर अपराधों से बचने हेतु आनलाइन डिजिटल पेमेंट लेते समय व्यासायिक संस्थानों द्वारा विशेष ध्यान देने की जरुरत है विभिन्न प्रकार के फर्जी पेमेंट एप्लीकेशन वर्तमान समय में साइबर अपराधियों द्वारा प्रयोग किया जा रहा है । जिससे बचने हेतु जागरुक रहें और जनमानस को भी साइबर अपराध के प्रति जागरुक करें ।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1- प्रभारी एसओजी / सर्विलांस / साइबर उ0नि0 दीपक कुमार दूबे, हे0का विनोद यादव, का0 ऋषिवेद तिवारी, का0 मुनीर अहमद, का0 रमेश यादव, का0 प्रदीप कुशवाहा (सर्लिलांस सेल), कां0 अमरजीत मौर्या (सर्विलांस सेल), कां0 पुष्पेन्द्र गौतम ( साइबर सेल), का0 रामप्रवेश मद्देशिया (साइबर सेल) ।
2- प्रभारी पुलिस चौकी बरदहिया बाजार थाना कोतवाली खलीलाबाद वीरेन्द्र मिश्र, का0 रवीन्द्र कुमार निषाद, का0 अजीजुल्लाह खान, का0 अजीत गुप्ता ।