
आदर्श गांव की मूल पहचान स्वच्छता है – अब्दुल्ला खान

सन्त कबीर नगर [ बेलहर कला ] आदर्श गांव बनाने उतरे नौजवानो को कंपनी निदेशक अब्दुल्ला खान ने दिया गली मे झाड़ू लगाकर स्वच्छता का सन्देश । एक आदर्श गांव तभी बनता है जब गांव के लोग आपसी भाईचारे के साथ जीवन यापन करे और जागरूकता के साथ गांव को स्वच्छ रखते हुए अपनी – अपनी संस्कृति विरासत का अनुपालन करे ।
बताते चले कि विकास खण्ड बेलहर कला के ग्राम पंचायत बरगदवां कला के आदर्श गांव के प्रेरणा स्रोत रहे रीलेक्सो डोमस्वेयर कंपनी के निदेशक अब्दुल्ला खान द्वारा किये जा रहे नौजवानो द्वारा आदर्श गांव के प्रयास को केवल सराहा ही नही गया बल्कि आदर्श गांव की मूल पहचान से रूबरू कराते हुए गली मे झाड़ू लगाकर स्वच्छता का सबक भी दिया गया । इस दौरान कंपनी निदेशक द्वारा झाड़ू लगाते देख अनेको ग्रामीणो ने बंटाया । महिला वर्ग भी पीछे नही रही वे भी हाथ मे झाड़ू व टोकरी लेकर स्वच्छता अभियान की हिस्सा बनी ।