
20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 गिरफ्तार
संत कबीर नगर
*थाना धनघटा पुलिस द्वारा* 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्तगण नाम पता 1- जीतू बेल्दार पुत्र सम्हारु निवासी बैजनाथपुर 2- दिनेश राजभर पुत्र धुपई निवासी औराड़ाड थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को 10-10 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 152 / 2021 व 153/21 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*बरामदगी का विवरण* –
20 लीटर अवैध कच्ची शराब
*गिरफ्तारी टीम का विवरण* –
उ0नि0 जितेन्द्र सिंह यादव, उ0नि0 लाल बिहारी निषाद, हे0का0 अखिलेश सिंह, का0 सतीश कुमार, का0 शिवम गुप्ता, का0 रघुवंश प्रसाद ।