
संतकबीरनगर
मिशन शक्ति अभियान / एन्टीरोमियो चेकिंग


दिनांक 16.03.2021 को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डॉ0 शालिनी सिंह व प्रभारी एण्टी रोमियों उ0नि0 श्रीमती गौरी शुक्ला द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर बालिकाओं / महिलाओं को उ0प्र0 पुलिस की विभिन्न महिला सुरक्षा सम्बन्धी हेल्पलाइन के बारे में बताया गया व विभिन्न स्थानों पर एण्टी रोमियों प्रभारी द्वारा बेवजह घूम रहे 05 सोहदों से माफीनामा भरवाकर सख्त हिदायत देते हुए छोड़ा गया । जनपद के समस्त थानों की एण्टी रोमियों टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर बालिकाओं / महिलाओं से उनकी सुरक्षा के संबन्ध मे वार्ता की गई व उ0प्र0 पुलिस द्वारा चलायी जा रही सुरक्षा संबन्धित एप्प / 112 / वुमेन पावर हेल्प लाइन 1090 / यूपी कॉप / 181, पुलिस कंट्रोल नंबर 112 चाइल्ड हेल्प लाइन-1098 के बारें में जानकारी देकर थाने के मोबाइल नम्बरों से अवगत कराया गया ।