
वार्ड नम्बर 25 से समाजवादियों ने फूंका पंचायत का चुनाव का विगुल…
संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
सपा समर्तिथ जिला पंचायतों क्षेत्र पंचायतों ग्राम पंचायतों के प्रतेयाशियों को भारी बहुमत से जितायें चुनाव -प्रदीप सिंह सिसोदिया
समाजवादी विकास विजन एवं समाजवादी न्याय कार्यक्रम में धन्घटा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला पंचायत वार्ड नम्बर 25 से आरम्भ हुआ सपा का प्रचार प्रसार।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र राय ने आज वार्ड नम्बर 25 से पंचायत चुनाव का प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गौहर अली खां एवं विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह सिसोदिया रहे।

कार्यक्रम को को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि प्रदीप सिंह सिसोदिया ने पूरे जिले में पंचायत चुनाव लड़ रहे सभी जिला पंचायतों क्षेत्र पंचायतों ग्राम पंचायतों के सपा समर्तिथ प्रतेयाशियों को भारी मतों से चुनाव जिताने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद सुरेन्द यादव, जिला महासचिव राजमन यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष लोरिक यादव, वरिष्ठ नेता राम दरस यादव, वरिष्ठ नेता कोमल यादव, जिला उपाध्यक्ष के डी यादव, जिला पूर्व विधान सभा प्रत्याशी मेहदावल जय राम पांडेय, लाल जी मास्टर, जिला अध्यक्ष युजन सभा रामा यादव, जिला पंचायत सदस्य संजय यादव, विधान सभा अध्यक्ष धन्घटा जय राम यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रबुद्घ सभा शैलेन्द्र पांडेय, जिला उपाध्यक्ष युजन सभा शशांक गोस्वामी, एवं अन्य नेता कार्यकर्ता शामिल हुये।