
संतकबीरनगर
पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा महुली थानान्तर्गत पुलिस बूथ नाथनगर का किये उद्घाटन

दिनांक 01.03.2021 को पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ द्वारा थाना महुली क्षेत्रान्तर्गत चौकी मुखलिसपुर के पुलिस बूथ नाथनगर का विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के विभिन्न मुख्य स्थानों पर पुलिस चौकी / पुलिस बूथ बनाने के निर्देश दिए गये थे जिसके अनुक्रम में आज नाथनगर पुलिस बूथ का उद्धघाटन किया गया जिससे मुख्य बाजारों / जनपद के बार्डर / चौराहों आदि पर पुलिस की उपस्थिति बनी रहे । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद गयादत्त मिश्रा, थानाध्यक्ष महुली प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी चौकी मुखलिसपुर उ0नि0 जितेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण व सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रही ।