
रफी अहमद किदवई जूनियर हाई स्कूल में गोल्डेन जुबिली समारोह का हुआ आयोजन

ककरा पोखर (सिद्धार्थनगर) : रफी अहमद किदवई जूनियर हाई स्कूल ककरा पोखर में 50 वर्ष पूर्ण होने पर ऐक शानदार गोल्डेन जुबिली समारोह का आयोजन किया गया| जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के डुमरियागंज विधान सभा के भावी प्रत्याशी श्री रामकुमार उर्फ चिन्कू यादव, कांग्रेस नेता हमीदउल्लाह चौधरी, पीस पार्टी के नेता अरबाब फारुकी और रियाज़ खान मौजूद रहे | जब कि प्रोग्राम का संचालन युवा कवि श्री काशिफ शकील ने किया| इस अवसर पर रफी अहमद किदवई जूनियर हाई स्कूल के संस्थापक मरहूम हाजी हकीम अयूब साहब को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई| प्रिंसिपल मास्टर ज़ुबैर ने सेवानिवृत्त पूर्व प्रिंसिपल अबुल वफा को उनके उच्च कार्यों के लिए शील्ड और शाल देकर सम्मानित किया। इसके अलावा अन्य सेवानिवृत्त शिक्षकों को शील्ड और शाल भेंट की गयी। साथ ही विद्यालय के होनहार छात्रों को शील्ड और पुरस्कार से नवाज़ा गया |

प्रोग्राम में नज़्म, ग़ज़ल, गीत, ड्रामा, कव्वाली और नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई | प्रोग्राम के व्यवस्थापकों मास्टर फज़लुर्रहमान, हामिद अंसारी, सुल्तान अख्तर (अज्जू), हजारी प्रसाद, मास्टर कृपा शंकर, मौलाना जमील अहमद टिकरिया, अनवर टिकरिया, अब्दुल हक़ लैसी, मुक़ीम अहमद, कलीम अहमद, डॉ नदीम अहमद, नसीम अहमद, स्कूल संचालक तनजीम अहमद, मोहम्मद यासिर, तनवीर, तौसीफ, अलमास, फैसल अंसारी और डॉ सलाहुद्दीन ने बहुत मेहनत और खूबसूरत अंदाज़ में प्रोग्राम को अंतिम रूप दिया। स्कूल के प्रबंधक मास्टर शमीम साहब और स्कूल के अध्यक्ष मास्टर खलीक साहब ने मेहमानों छात्रों और अभिभावकों व दर्शकों का शुक्रिया अदा कर प्रोग्राम को कामयाबी की तरफ मोड़कर समापन का एलान किया।